भोजपुर : ब्रह्मेश्वर हत्याकांड की सूचना देनेवालों को 10 लाख इनाम

मुखिया के हत्यारों की तलाश अब भी जारी है. इस मामले में सीबीआइ ने सदर अस्पताल, जेल, बस स्टैंड, जंक्शन, स्कूल-कॉलेज समेत शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाये हैं. इसमें कहा गया है कि ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़ी जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. साथ में उसकी पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 8:59 AM
मुखिया के हत्यारों की तलाश अब भी जारी है. इस मामले में सीबीआइ ने सदर अस्पताल, जेल, बस स्टैंड, जंक्शन, स्कूल-कॉलेज समेत शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाये हैं. इसमें कहा गया है कि ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़ी जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. साथ में उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी. एक जून, 2012 को शहर के कतिरा में ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना : सीबीआइ ने लैंड लाइन नंबर 012-2235588, 2239711, 2235599 और मोबाइल नंबर 9415609325 जारी कियेे हैं, जिन पर ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मांगी गयी है. जानकारी देनेवालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी.