स्नातकों के लिए सुनहरा मौका, बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां, …जानें

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी है. योग्य उम्मीदवार दो मार्च, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… बिहार लोक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2020 12:31 PM
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी है. योग्य उम्मीदवार दो मार्च, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार 17 फरवरी, 2020 से दो मार्च, 2020 तक आवेदन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि छह मार्च, 2020 है. इस प्रक्रिया में कुल 69 पदों की भर्ती की जानी है, जिनमें 41 पद एससी, एसटी, ओबीसी आदि श्रेणियों के लिए आरक्षित की गयी है.
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां
1. आवेदन करने की अंतिम तिथि दो मार्च, 2020 है.
2. कुल 69 पदों पर होना है चयन
3. वेतनमान 9300 से 34800 तक है.
4. आवेदन करने की आधिकतम सीमा 37 वर्ष (आनारक्षित वर्ग) है.
5. इंजीनियरंग, मैथमेटिक्स, इकनॉमिक्स,स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स के छात्र केर सकते हैं आवेदन

Next Article

Exit mobile version