दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर आप के पटना दफ्तर में जश्न का माहौल

पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के पटना दफ्तर में मंगलवार को जश्न का माहौल रहा. पटना के किदवईपूरी स्थित आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जाति-धर्म की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2020 8:44 PM

पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के पटना दफ्तर में मंगलवार को जश्न का माहौल रहा. पटना के किदवईपूरी स्थित आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जाति-धर्म की राजनीति को पराजित कर देश के मतदाताओं को नयी राह दिखाई है. अब देश की जनता राम और रहीम के नाम पर नहीं, बल्कि काम के आधार पर वोट करेगी.

आप के प्रदेश प्रवक्ता शशिकांत ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हम अपने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव में उतरेंगे तथा बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्ययवस्था को दुरुस्त करेंगे. आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के काम को देखते हुए वोट दिया है. बिहार में भी पार्टी दिल्ली की तरह बिजली, पानी, स्वास्थ्य- शिक्षा व्यवस्था को लेकर सड़क पर संघर्ष करेगी. हमारी मांग है कि बिहार सरकार, दिल्ली सरकार के तर्ज पर सूबे की जनता को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे. इस मौके पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकेश सिंह की ‘पार्टी की जीत’ बधाई गीत का विमोचन किया गया. आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय से डाकबंगला चौराहा तक विजय जुलूस भी निकाला.

Next Article

Exit mobile version