पटना : मानव शृंखला पर लिखी जा रही किताब, सीएम करेंगे विमोचन

पटना : जल-जीवन-हरियाली, दहेज व नशामुक्ति के लिए पिछले माह 19 जनवरी को बनायी गयी मानव शृंखला पर शिक्षा विभाग एक किताब तैयार करा रहा है. डाॅक्यूमेंट के रूप में तैयार की जा रही इस किताब का विमोचन बिहार स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस किताब में मानव शृंखला के आयोजन से जुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 8:14 AM
पटना : जल-जीवन-हरियाली, दहेज व नशामुक्ति के लिए पिछले माह 19 जनवरी को बनायी गयी मानव शृंखला पर शिक्षा विभाग एक किताब तैयार करा रहा है. डाॅक्यूमेंट के रूप में तैयार की जा रही इस किताब का विमोचन बिहार स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस किताब में मानव शृंखला के आयोजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी घटना, कठिनाइयाें व अनुभवों को साझा किया जायेगा.
किताब की शक्ल में तैयार किये जा रहे इस डॉक्यूमेंट में प्रदेश के सभी 38 जिलों से जानकारी मांगी गयी है. इसमें जिलों से न केवल पठनीय सामग्री मांगी गयी है. बल्कि, उनसे पांच-पांच फोटोग्राफ मांगे गये हैं. शोध व प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा ने बताया कि दुनिया में मानव शृंखला को सराहा गया है. मानव शृंखला निर्माण में लगे सभी विभागों के योगदान को भी जगह दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि इस किताब के जरिये मानव शृंखला को शब्दों व फोटो के जरिये उसका सजीव चित्रण किया जायेगा.