पटना : सब्जियों के भाव 40 फीसदी तक गिरे

पटना : पिछले 10 दिनों में सब्जियों के भाव में 40% तक की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे आम लोगों को राहत मिली है. विक्रेताओं की मानें तो यह गिरावट लोकल सब्जियों की आवक बढ़नेसे आयी है. वहीं सब्जी मंडी में भिंडी और करैला ने दस्तक दे दी है. भिंडी 60 रुपये और करैला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2020 7:58 AM
पटना : पिछले 10 दिनों में सब्जियों के भाव में 40% तक की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे आम लोगों को राहत मिली है. विक्रेताओं की मानें तो यह गिरावट लोकल सब्जियों की आवक बढ़नेसे आयी है. वहीं सब्जी मंडी में भिंडी और करैला ने दस्तक दे दी है. भिंडी 60 रुपये और करैला 50 रुपये प्रति किलो है. महंगा होने के कारण इसके खरीदार कम है.
हरा चना भी बाजार में आ चुका है, लेकिन इसका भाव 400 -500 रुपये प्रति किलो है. 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली फूलगोभी मंगलवार को 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिकी. इसी तरह छीमी 30-35 रुपये से घटकर 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिकी. बैगन का भाव 30 रुपये प्रति किलो से घटकर 20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. कटहल के भाव में 20 रुपये तक की कमी आयी है. 80 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. प्याज के भाव में भी 15 रुपये प्रति किलो की कमी आयी है. भाव में कमी आने के कारण प्याज की मांग बढ़ गयी है.
एक नजर में भाव (प्रति किलो में)
प्याज Rs 40
गोभी Rs 15-20
बंदगोभी Rs 20
बैगन Rs 20
टमाटर Rs 20
खीरा Rs 30
करैला Rs 50
भिंडी Rs 60
कटहल Rs 60
शलजम Rs 20
छीमीRs 20-25
सेमRs 25-30

Next Article

Exit mobile version