बिहार के दवा दुकानदार अपनी मांगों के समाधान को लेकर तीन दिनों की हड़ताल पर

पटना : बिहार के थोक एवं खुदरा दवा दुकानदार अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को हड़ताल किया. समस्या के समधान की मांग करते हुए आज शुरू की गयी यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी. बिहार केमिस्ट्स एणंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने बताया कि अपनी मांगों का राज्य सरकार द्वारा समाधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 9:59 PM

पटना : बिहार के थोक एवं खुदरा दवा दुकानदार अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को हड़ताल किया. समस्या के समधान की मांग करते हुए आज शुरू की गयी यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी. बिहार केमिस्ट्स एणंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने बताया कि अपनी मांगों का राज्य सरकार द्वारा समाधान नहीं करने के विरोध में बुधवार से 24 जनवरी तक राज्य की सभी थोक एवं खुदरा दवा दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार यदि हमारी व्यवहारिक मांगों पर कानून सम्मत निर्णय करती है तो हमलोग उसका स्वागत करते हुए अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे.

परसन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मांगों में जितनी संख्या में दवा दुकानों को लाइसेंस दिया गया है उतनी ही संख्या में फर्मासिस्ट उपलब्ध कराना, जांच के नाम पर दवा दुकानदारों को परेशान किये जाने से रोकने सहित अन्य मांग शामिल है.