आॅपरेशन कर निकाला कान से ट्यूमर

पटना सिटी : एनएमसीएच के इएनटी विभाग में माइक्रोस्कॉईपिक सजर्री के माध्यम से कान के अंदर विकसित हो रहे ट्यूमर को आपरेशन कर निकाला गया. आपरेशन दल का नेतृत्व कर रहे डॉ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि महिला के कान के भीतरी भाग में ग्लूमर्स ट्यूमर हो गया था. जिसे निकाला गया है. लगभग चार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 7:02 AM

पटना सिटी : एनएमसीएच के इएनटी विभाग में माइक्रोस्कॉईपिक सजर्री के माध्यम से कान के अंदर विकसित हो रहे ट्यूमर को आपरेशन कर निकाला गया. आपरेशन दल का नेतृत्व कर रहे डॉ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि महिला के कान के भीतरी भाग में ग्लूमर्स ट्यूमर हो गया था. जिसे निकाला गया है. लगभग चार घंटे तक चले आपरेशन में डॉ संजय कुमार, डॉ इंद्रजीत, डॉ अभिषेक, डॉ मोती लाल ने सहयोग किया.

विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार की यूनिट में भर्ती महिला राजेश्वरी देवी का आपरेशन किया गया. आपरेशन के बाद महिला स्वस्थ्य है. महिला के पति राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी की बीमारी का उपचार कराने के लिए राज्य के विभिन्न के प्रदेश के बाहर अस्पतालों में दिखाया, लेकिन फायदा नहीं हुआ. आपरेशन में शामिल डॉक्टरों ने बताया कि राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में यह पहला आपरेशन है.

Next Article

Exit mobile version