पटना : कनीय अभियंताओं को फिर से करना होगा ऑनलाइन आवेदन

नगर विकास व आवास विभाग ने पूर्व के आवेदनों को किया रद्द पटना : नगर विकास व आवास विभाग ने कनीय अभियंताओं की संविदा पर बहाली के लिए किये गये ऑनलाइन आवेदन को रद्द कर दिया है. अब कुल 463 पदों पर 27 जनवरी तक फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2020 9:38 AM
नगर विकास व आवास विभाग ने पूर्व के आवेदनों को किया रद्द
पटना : नगर विकास व आवास विभाग ने कनीय अभियंताओं की संविदा पर बहाली के लिए किये गये ऑनलाइन आवेदन को रद्द कर दिया है. अब कुल 463 पदों पर 27 जनवरी तक फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया था, उनको दोबारा लॉगइन आइडी और पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी. वो पूर्व के लॉगइन आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं.
आवेदन अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद दोबारा बदलाव का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि बीते वर्ष 19 दिसंबर से लेकर इस वर्ष आठ जनवरी तक कुल 463 पदों पर कनीय अभियंता के संविदा पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसमें असैनिक, यांत्रिक व विद्युत कोर के अभियंताओं को आवेदन करना था.

Next Article

Exit mobile version