CAA को लेकर जारी विवाद के बीच नित्यानंद राय ने दिया ये बड़ा बयान

नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 4, 2020 6:44 PM

नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से आने वाले लोगों में ज्यादातर ओबीसी और दलित वर्ग से हैं. उन्हें सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए हैं.


नित्यानंद राय ने कहा है कि जितने भी सताए हुए शरणार्थी हैं उनमें से ज्यादातर ओबीसी और दलित हैं. इसलिए जो लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वे दलित विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध ओबीसी पर हमला है.

Next Article

Exit mobile version