बिहार बंद के दौरान : जगह-जगह रोकीं ट्रेनें, यात्री परेशान

पटना : बंद के दौरान सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने पूमरे क्षेत्र के विभिन्न रेल खंडों पर जगह-जगह प्रदर्शन कर परिचालन बाधित कर दिया. इससे रेल यात्री परेशान हुए. पटना में सुबह 8:30 बजे ही प्रदर्शनकारी एनएमसीएच के समीप रेलवे लाइन पर पहुंच गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ट्रेन संख्या […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 22, 2019 7:01 AM
पटना : बंद के दौरान सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने पूमरे क्षेत्र के विभिन्न रेल खंडों पर जगह-जगह प्रदर्शन कर परिचालन बाधित कर दिया.
इससे रेल यात्री परेशान हुए. पटना में सुबह 8:30 बजे ही प्रदर्शनकारी एनएमसीएच के समीप रेलवे लाइन पर पहुंच गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ट्रेन संख्या 63217 मोकामा-दानापुर मेमू व ट्रेन संख्या 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पहुंची, जिसे प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया और इंजन पर चढ़ कर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. परिचालन बाधित होते ही राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची और ट्रैक से प्रदर्शनकारियों को हटाने लगी. इसके बावजूद करीब 40 मिनट तक परिचालन बाधित रहा. टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि रेलवे एक्ट की धारा 145, 147, 156 व 174 के तहत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अज्ञात पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
राजगीर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों ने पावापुरी रोड व बिहारशरीफ के बीच रोक दिया. भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 22405 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. ट्रेन संख्या 63325 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर को रोक दिया, जो सुबह 7:00 बजे तक रुकी रही. दनियावां-फतुहा के बीच सुबह 9:14 से 9:45 के बीच ट्रेन संख्या 63329 रुकी रही. जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13347 पलामू एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13244 भभुआ-पटना इंटरसिटी को सुबह 7:10 से 7:30 बजे तक परिचालन बाधित किया गया.

Next Article

Exit mobile version