बिहार : रेप-छेड़खानी में आयी कमी, महिला हिंसा में हुई बढ़ोत्तरी

पटना : राज्य में सभी तरह के महिला अपराध यानी रेप, अपहरण, छेड़खानी, दहेज हत्या व महिला प्रताड़ना के मामलों में पिछले वर्ष से 1065 की वृद्धि हुई है. जबकि रेप व छेड़खानी के मामलों में कमी आयी है. यह तुलना दोनों वर्षों के शुरुआती नौ महीने जनवरी से सितंबर तक ही किये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2019 8:41 AM
पटना : राज्य में सभी तरह के महिला अपराध यानी रेप, अपहरण, छेड़खानी, दहेज हत्या व महिला प्रताड़ना के मामलों में पिछले वर्ष से 1065 की वृद्धि हुई है. जबकि रेप व छेड़खानी के मामलों में कमी आयी है. यह तुलना दोनों वर्षों के शुरुआती नौ महीने जनवरी से सितंबर तक ही किये गये हैं. 2018 में जनवरी से सितंबर तक सभी तरह के महिला अपराध 13,069 हुए थे. वहीं, 2019 में इसी अ‌वधि में 14,134 मामले दर्ज हुए हैं.
अगर 2018 के पूरे वर्ष (जनवरी से दिसंबर) के सभी तरह के महिला अपराध के मामलों पर नजर डालें, तो यह संख्या 16,924 है. वहीं, पिछले वर्ष जनवरी से सितंबर तक रेप के 1181 मामले सामने आये थे, तो इस वर्ष इस दौरान 1165 मामले ही दर्ज हुए हैं. इसी तरह 2018 में जनवरी से सितंबर तक छेड़खानी के 396 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष अब तक 388 मामले ही सामने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version