बिहार को एनएच के लिए मिले 2828 करोड़ रुपये

पटना : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य में 326 किमी एनएच परियाेजनाओं के लिए करीब 2800 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं, जो पहले मंजूर किये गये 795 करोड़ रुपये से 2005 करोड़ अधिक हैं. यह रकम एनएच के विकास के लिए महाराष्ट्र के बाद किसी प्रदेश को मिली सबसे बड़ी राशि है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 8:54 AM
पटना : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य में 326 किमी एनएच परियाेजनाओं के लिए करीब 2800 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं, जो पहले मंजूर किये गये 795 करोड़ रुपये से 2005 करोड़ अधिक हैं. यह रकम एनएच के विकास के लिए महाराष्ट्र के बाद किसी प्रदेश को मिली सबसे बड़ी राशि है. महाराष्ट्र को करीब तीन हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं.
इस राशि से राज्य सरकार मार्च, 2020 तक पीएम पैकेज के तहत एनएच परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दे सकेगी. लंबित परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू हो सकेगा. हालांकि, यह रकम राज्य सरकार की ओर से मांगे गये आठ हजार करोड़ से काफी कम है. राज्य सरकार ने बिहार में करीब 326 किमी एनएच के चौड़ीकरण के लिए केंद्र से करीब आठ हजार करोड़ रुपये की मांग की थी.
इस राशि से इन परियोजनाओं पर होगा काम
एनएच- 103 : हाजीपुर-मुसरीघरारी
एनएच-333ए : बरबीघा-शेखपुरा
एनएच- 333ए : शेखपुरा-जमुई
एनएच-333ए :सिमुलतला-कटोरिया
एनएच-33 :बिहारशरीफ-जहानाबाद
एनएच- 333 :लक्ष्मीपुर-कटौना मोड़
एनएच-333 : गिद्धौर-सोनो
एनएच- 333 :पचपहाड़ी-भामदाह
एनएच- 227ए : मेहरौना-गोपालगंज
एनएच 227ए : सत्तरघाट-चकिया
एनएच- 110 : अरवल-जहानाबाद-नालंदा सीमा

Next Article

Exit mobile version