जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण से निबट रही है राज्य सरकार

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पूरी दुनिया के साथ ही बिहार के सामने भी आज जलवायु परिवर्तन तथा हवा-पानी तक को जहरीला बनाने वाले प्रदूषण से निबटना सबसे बड़ी चुनौती है. इसलिए राज्य सरकार ने कारगर तरीके से इसका मुकाबला करने का बड़ा फैसला किया है. 24 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2019 4:32 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पूरी दुनिया के साथ ही बिहार के सामने भी आज जलवायु परिवर्तन तथा हवा-पानी तक को जहरीला बनाने वाले प्रदूषण से निबटना सबसे बड़ी चुनौती है.

इसलिए राज्य सरकार ने कारगर तरीके से इसका मुकाबला करने का बड़ा फैसला किया है. 24 हजार करोड़ की राशि से जल-जीवन-हरियाली योजना तेजी से लागू की जा रही है.
तीन वर्षों में साढ़े सात करोड़ पौधे लगाकर ग्रीन कवर 17 फीसदी तक करने पर काम चल रहा है. खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की अनदेखी करने वालों पर सख्ती भी की जा रही है. विरोधी दलों को भावी पीढ़ी के लिए बेहतर जीवन देने की गारंटी देने वाली इस पहल का स्वागत करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य, राष्ट्रीय एकता और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस-राजद जैसी पार्टियां जब तक नकारात्मकता से बाहर निकल कर सरकार की अच्छी पहल का समर्थन नहीं करेंगी, तब तक उनके अनर्गल आरोपों को कोई गंभीरता से नहीं लेगा.

Next Article

Exit mobile version