#AYODHYAVERDICT : एकता-भाईचारा और गांधी का संदेश देते हुए लालू ने SC के फैसले का आदर करने की अपील की, तेजस्वी बोले…

पटना : सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में शनिवार को बहुप्रतीक्षित फैसला आने के मद्देनजर आरजेडी सुप्रीमो और उनके छोटे बेटे व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एकता-भाईचारा के साथ फैसले का आदर करने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 9, 2019 10:25 AM

पटना : सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में शनिवार को बहुप्रतीक्षित फैसला आने के मद्देनजर आरजेडी सुप्रीमो और उनके छोटे बेटे व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एकता-भाईचारा के साथ फैसले का आदर करने की अपील की है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मानवता और संविधान भी हमारा धर्म है. हमें एकता, भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है. जो भी फैसला हो, उसका आदर करते हुए हर हिंदुस्तानी का फैसला शांति, एकता और अहिंसा के मार्ग पर चलने का ही होगा. आओ मिलकर दुनिया को दिखा दें ‘ये गांधी का देश है, यहां एकता का परिवेश है’.

यह भी पढ़ें :तेजस्वी के जन्मदिन पर भावुक हुए तेजप्रताप, बचपन की तस्वीर साझा कर दी शुभकामना, कहा…

वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं सभी बिहारवासियों से कर जोड़ प्रार्थना करता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये, हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे.’

Next Article

Exit mobile version