बेल्ट्रॉन से बहाल सभी कर्मियों के बैंक खाते में अब समय से वेतन

अब हर माह के पहले सप्ताह खाते में चला जायेगा पैसा पटना : राज्य के सरकारी महकमों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर व स्टेनोग्राफर समेत ऐसे अन्य संविदा कर्मियों को अब प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में उनके बैंक खाते में वेतन चला जायेगा. वर्तमान में इन्हें 20-25 दिन की देरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 9:15 AM
अब हर माह के पहले सप्ताह खाते में चला जायेगा पैसा
पटना : राज्य के सरकारी महकमों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर व स्टेनोग्राफर समेत ऐसे अन्य संविदा कर्मियों को अब प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में उनके बैंक खाते में वेतन चला जायेगा.
वर्तमान में इन्हें 20-25 दिन की देरी से तनख्वाह मिलती है. इसके लिए बेल्ट्रॉन ‘इआरपी’ (इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) नामक नयी प्रणाली लागू करने जा रहा है. इस नयी ऑनलाइन व्यवस्था के 15 नवंबर से काम शुरू करने की योजना है. इस पर बेल्ट्रॉन से बहाल हुए सभी स्तर के कर्मियों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा. साथ ही सभी कर्मियों की रोजाना की हाजिरी, छुट्टी व मेडिकल समेत अन्य सभी जानकारियां भी मौजूद रहेंगी. यह आधार कार्ड से जुड़ा रहेगा.
अब तक करीब साढ़े छह हजार कर्मियों को जांच के बाद वेध पाने पर इनका पूरा रिकॉर्ड तैयार कर लिया गया है. शेष कर्मियों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. इस नयी प्रणाली का उपयोग कर्मियों के पे-रोल मैनेजमेंट व आइटी हार्डवेयर आपूर्ति समेत अन्य सेवाओं में भी किया जा सकता है. सभी विभागों को इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर लॉग इन और पासवर्ड बनाने को कहा गया है.
तैयार हो रही इआरपी नामक ऑनलाइन व्यवस्था
इसके तहत सभी विभागों को एक आइडी और पासवर्ड मुहैया कराया जायेगा. इस पर वे लॉग इन करके प्रत्येक महीने अपने यहां काम करने वाले ऐसे सभी कर्मियों का वेतन भुगतान व उपस्थिति समेत अन्य जानकारी देख सकते हैं. इसके आधार पर संबंधित कर्मियों का प्रत्येक महीने के अंत में वेतन भुगतान की राशि को बेल्ट्रॉन के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस तरह सभी विभागों से महीने के अंत में ही तमाम संविदा कर्मियों के वेतन मद की राशि प्राप्त हो जायेगी.
इसके बाद तुरंत इसे सभी कर्मियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. यह सॉफ्टवेयर प्रत्येक महीने सभी विभागों में तैनात कर्मियों के वेतन से संबंधित पूरा विवरण और बिल प्रत्येक विभागों को मुहैया करा देगा. इससे विभागों को मालूम हो सकेगा कि उन्हें कर्मियों के मद में कितना पेमेंट करना है. इस प्रणाली में प्रत्येक कर्मी के इपीएफ कटौती से लेकर सभी बातों की पूरी विस्तृत जानकारी रहेगी.
20-25 दिन लेट होता था पेमेंट
वर्तमान में विभागों से प्रत्येक महीने कर्मियों का हिसाब-किताब करके पेमेंट आने में भी काफी समय लग जाता है. इससे इन्हें 20-25 दिनों की देरी से पेमेंट होता है. बेल्ट्रॉन इआरपी प्रणाली से यह समस्या दूर हो जायेगी. राज्य के सभी विभागों और जिलों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत ऐसे कर्मियों की संख्या करीब 12 हजार है.
सभी विभागों को ब्योरा देने का आदेश
इस मामले में बेल्ट्रॉन के प्रबंधन निदेशक राहुल
सिंह ने बताया कि 15 नवंबर से इस प्रणाली के काम शुरू करने की संभावना है. इसके लिए सभी विभागों से पूरी विवरण देने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी कर्मियों का वेरिफिकेशन करके रिकॉर्ड अपलोड करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. इस प्रणाली के शुरू होने से सभी कर्मियों को प्रत्येक महीने समय पर वेतन मिल सकेगा.