गिरिराज का विवादित बयान, कहा- ””किशनगंज से आया सबसे खतरनाक परिणाम, बिहारवासी सोचें भविष्य””

पटना : बिहार में उपचुनाव के परिणामों को आने के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच, केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के फॉयर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के किशनगंज से एआईएमआईएम के उम्मीदवार के जीतने पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2019 1:26 PM

पटना : बिहार में उपचुनाव के परिणामों को आने के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच, केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के फॉयर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के किशनगंज से एआईएमआईएम के उम्मीदवार के जीतने पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के बाद एआईएमआईएम के उम्मीदवार की जीत पर ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने कहा है कि ‘बिहार के उपचुनाव में सबसे खतरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम जिन्ना की सोच वाले हैं. ये वंदे मातरम् से नफरत करते हैं. इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा है. बिहारवासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.’

साथ ही, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में धनतेरस की भी बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘सभी देशभक्तों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

Next Article

Exit mobile version