पीएमसीएच : एक दिन में डेंगू के 67 नये मरीज मिले

पटना : राज्य भर में डेंगू के रोगियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही. पीएमसीएच में एक दिन में शुक्रवार को 67 मरीज मिले हैं, इसमें से 63 पटना जिले के हैं. इसके अलावा मधेपुरा के दो और एक नालंदा और वैशाली के रोगी हैं. अब तक इस मौसम में डेंगू मरीजों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 5, 2019 8:15 AM
पटना : राज्य भर में डेंगू के रोगियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही. पीएमसीएच में एक दिन में शुक्रवार को 67 मरीज मिले हैं, इसमें से 63 पटना जिले के हैं. इसके अलावा मधेपुरा के दो और एक नालंदा और वैशाली के रोगी हैं.
अब तक इस मौसम में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 670 हो गया है. इसके पहले गुरुवार को दो दिनों में अस्पताल में 58 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. डेंगू के अलावा चिकुनगुनिया के 23 मरीज और दिमागी बुखार यानी जेई के 46 रोगी मिले हैं. राजधानी में पीएमसीएच के ब्लड बैंक, रेडक्रॉस सोसायटी और जयप्रभा मॉडल ब्लड बैंक की ओर से मरीजों के परिजनों को प्लेटलेट्स मुहैया कराये जा रहे हैं.
इधर, पटना के बेहद जरूरतमंदों के लिए पंचलोक डाइग्नोस्टिक सेंटर के साथ मिलकर डेंगू का निःशुल्क टेस्ट शिविर आयोजित किया. कुल 336 लोगों की जांच हुई. इसमें 85 बच्चे ,110 महिलाएं और 141 पुरुष शामिल थे. इसमें 28 डेंगू से पीड़ित मिले, जिसमें 2 बच्चे, 5 महिलाएं और 21 पुरूष थे. आज भी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जांच शिविर जारी रहेगी.
एनएमसीएच में डेंगू के दो मरीज मिले
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू की शुक्रवार को 11 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें दो में डेंगू होने की पुष्टि हुई, जबकि नौ की रिपोर्ट निगेटिव मिली.
विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल महतो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि अब तक डेंगू के 417 मरीजों की जांच हुई है. इनमें 78 में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि 339 मरीज में की रिपोर्ट निगेटव मिली है. इसी प्रकार से चिकेनगुनिया के 15 मरीजों की जांच हुई, इनमें एक में बीमारी पुष्टि हुई, 14 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव मिली.

Next Article

Exit mobile version