चिन्मयानंद के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता को जेल भेज कर अन्याय किया : पप्पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा चिन्मयानंद के मामले में जिस तरह से पीड़िता को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा गया है, वह शर्मनाक है. ऐसा लगता है कि देश में सरकार नाम की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2019 6:09 PM

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा चिन्मयानंद के मामले में जिस तरह से पीड़िता को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा गया है, वह शर्मनाक है. ऐसा लगता है कि देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा खोखला है. देश में भाजपा के द्वारा नफरत और समाज को बांटने वाली कार्य हो रहा है.

उक्‍त बातें पूर्व सांसद सह जाप (लो) प्रमुख पप्पू यादव ने आज जन अधिकार पार्टी द्वारा राज्यव्यापी धरना के क्रम में पटना के गर्दनीबाग में आयोजित एकदिवसीय धरने में शामिल होकर कही. पूर्व सांसद ने कहा कि जहां देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका जाकर ट्रंप का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यह अपने आप में अद्भुत घटना है. देश की जनता से केंद्र सरकार को कोई मतलब नहीं है.

जाप (लो) प्रमुख ने बिहार सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा बिहार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है. गैंग रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. हद तो यह है कि नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के राजगीर में भी लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है. क्या न्याय के साथ विकास का मतलब यही है?

उन्‍होंने कहा कि जब नालंदा का यह हाल है, तो और जिलों का क्या स्थिति होगी, इस बात से समझा जा सकता है. पप्‍पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी इस बात के लिए संकल्पित है कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष और आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान मे बढ़ती महंगाई, बिजली के दरों में बढ़ोतरी, बेटियों पर अत्याचार तथा बाढ़ और सुखाड़ के राहत कार्यों में कोताही के खिलाफ साइकिल यात्रा फारबिसगंज से 13 अक्टूबर से शुरू होगा.

बाढ़ के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि खगड़िया, राघोपुर समेत बिहार के कई हिस्‍से आज भी बाढ़ में डूबे हैं. ऐसे में सरकार के अधिकारी मदद देने के बजाय, बाढ़ राहत के नाम पर पिकनिक मना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम शुरू से फरक्‍का बराज को डिमोलिस करने की बात करते रहे हैं. अब नीतीश कुमार ने भी माना है कि फरक्‍का के कारण बिहार में बाढ़ आते हैं, तो क्‍यों नहीं उसे तोड़ने की बात नीतीश कुमार केंद्र सरकार से करते हैं.

Next Article

Exit mobile version