पटना : नये साल में राज्यकर्मियों को मिलेंगी 37 छुट्टियां

राज्य कैबिनेट के फैसले l पांच छुट्टियां रविवार को पड़ेंगी पटना : राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और एनआइ एक्ट के अधीन पड़ने वाले कार्यालयों के लिए वर्ष 2020 में सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इस पर बुधवार को कैबिनेट की मुहर लग गयी. इसके तहत 15 सार्वजनिक छुट्टियां, 22 एनआइ एक्ट और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2019 7:10 AM
राज्य कैबिनेट के फैसले l पांच छुट्टियां रविवार को पड़ेंगी
पटना : राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और एनआइ एक्ट के अधीन पड़ने वाले कार्यालयों के लिए वर्ष 2020 में सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा कर दी है.
इस पर बुधवार को कैबिनेट की मुहर लग गयी. इसके तहत 15 सार्वजनिक छुट्टियां, 22 एनआइ एक्ट और 20 प्रतिबंधित अवकाश कर्मचारियों को मिलेंगे. इनमें पांच छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण इसका आनंद राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं ले पायेंगे. नये साल में जो छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं, उनमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), बिहार दिवस (22 मार्च), मोहर्रम (30 अगस्त), रविदास जयंती (नौ फरवरी) के अलावा दुर्गापूजा की तीन दिनों की छुट्टियों में एक दिन रविवार भी पड़ रहा है.
मोहर्रम की छुट्टी भी चांद के दिखने पर निर्भर करती है. यह एक दिन आगे-पीछे भी हो सकती है. वहीं, मौजूदा वर्ष में नौ छुट्टियां रविवार को पड़ी थीं. कर्मचारियों को 34 छुट्टियों का ही फायदा मिल सका था. एनआइ एक्ट की छुट्टियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह 22 ही हैं. इनमें तीन छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं.
2019 में राज्य के कर्मचारियों को मिली थीं 34 छुट्टियां
एनआइए एक्ट के तहत 22 छुट्टियां
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
होली 10 मार्च
बिहार दिवस 22 मार्च
रामनवमी 02 अप्रैल
गुड फ्राइडे 10 अप्रैल
अांबेडकर जयंती 14 अप्रैल
मई दिवस 01 मई
ईइ 26 मई
बकरीद 01 अगस्त
जन्माष्टमी 11 अगस्त
स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त
मोहर्रम 30 अगस्त
गांधी जयंती 02 अक्तूबर
दुर्गा पूजा 24,25,26 अक्तूबर
दीपावली 14 नवंबर
छठ पूजा 20-21 नवंबर
गुरु नानक जयंती 30 नवंबर
क्रिसमस 25 दिसंबर
सामान्य कार्यपालक
15 दिनों का अवकाश
गोविंद सिंह जयंती 02 जनवरी
वसंत पंचमी 30 जनवरी
रविदास जयंती 09 फरवरी
महाशिवरात्रि 21 फरवरी
अशोक अष्टमी 01 अप्रैल
महावीर जयंती 06 अप्रैल
शबे बरात 09 अप्रैल
कुंवर सिंह जयंती 23 अप्रैल
जानकी नवमी 02 मई
बुद्ध पूर्णिमा 7 मई
कबीर जयंती 05 जून
चहल्लुम 08 अक्तूबर
दुर्गा पूजा सप्तमी 23 अक्तूबर
चित्रगुप्त पूजा 16 नवंबर
हजरत मो. का जन्मदिवस 30 नवंबर
प्रतिबंधित/ एेच्छिक अवकाश (इनमें से किसी तीन का ही उपयोग करना है)
नववर्ष, मकर संक्रांति 15 जनवरी
कर्पूरी ठाकुर 24 जनवरी
होली 09 मार्च
रमजान अंतिम जुमा 22 मई
ईद 25 मई
एएन जयंती 18 जून
बकरीद 02 अगस्त
अंतिम सोमवारी 03 अगस्त
रक्षाबंधन 03 अगस्त
मोहर्रम 31 अगस्त
अनंत चतुर्दशी 01 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर
जेपी जयंती 11 अक्तूबर
दुर्गापूजा कलश स्थापन 17 अक्तूबर
श्रीकृष्ण सिंह जयंती 23 अक्तूबर
दुर्गापूजा 27 अक्तूबर
छठपूजा खरना 18 नवंबर
डाॅ राजेंद्र प्रसाद जयंती 03 दिसंबर
क्रिसमस 24 दिसंबर
बेली रोड का नाम नेहरू पथ
राज्य कैबिनेट ने पटना शहर में जवाहर लाल नेहरू पथ (बेली रोड) का नाम छोटा करते हुए इसे ‘नेहरू पथ’ कर दिया गया है. अब बेली रोड नेहरू पथ के नाम से जाना जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही इस पथ का नामकरण नेहरू पथ करने की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version