पटना : नरेंद्र मोदी की नीतियों से निवेशकों का पसंदीदा देश बना भारत : राजीव रंजन

पटना : भाजपा के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश में विदेशी निवेश में काफी बढ़ोतरी हुई है.प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत होती जा रही है. विगत पांच वर्षों में किये गये कार्यों के कारण आज भारत निवेश के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 8:30 AM

पटना : भाजपा के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश में विदेशी निवेश में काफी बढ़ोतरी हुई है.प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत होती जा रही है. विगत पांच वर्षों में किये गये कार्यों के कारण आज भारत निवेश के लिए विदेशी कंपनियों का पसंदीदा देश बन चुका है.

हाल ही में कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स ने अगले पांच सालों में भारत में पांच अरब डॉलर का निवेश करने का एलान किया है. पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में देश में अब तक का सर्वाधिक 64.37 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ. साथ ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 430 अरब डॉलर के पार पहुंच चुका है. इसे मौजूदा सरकार की सफलता ही कही जायेगी. पिछले 20 वर्षों में पहली बार एफडीआइ के मामले में देश ने चीन को शिकस्त दी है.