पटना :निर्माण कार्य को लेकर 18 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेंगी दो मेमू ट्रेनें

पटना : झाझा-पटना रेलखंड पर मनकट्ठा व बड़हिया के बीच निर्माण कार्य किया जाना है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 30 अगस्त के साथ साथ 6, 13, 20 व 27 सितंबर, 4, 11 व 18 अक्टूबर को सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा. ट्रैफिक ब्लॉक होने से रेलखंड पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 29, 2019 8:45 AM
पटना : झाझा-पटना रेलखंड पर मनकट्ठा व बड़हिया के बीच निर्माण कार्य किया जाना है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 30 अगस्त के साथ साथ 6, 13, 20 व 27 सितंबर, 4, 11 व 18 अक्टूबर को सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा. ट्रैफिक ब्लॉक होने से रेलखंड पर 30 अगस्त से 18 अक्तूबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित अवधि में ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. वहीं, दो मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी.
रद्द ट्रेनें
ट्रेन संख्या 63209/63210 झाझा-पटना-झाझा मेमू
ट्रेन संख्या 63276/63275 बरौनी-मोकामा-बरौनी मेमू
रिशेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेनें
29 अगस्त, 5, 12, 19 व 26 सितंबर और 3, 10 व 17 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 53049 हावड़ा–मोकामा पैसेंजर रात्रि 11:10 के बदले रात्रि 2:00 बजे खुलेगी. n 28 अगस्त, 4, 11, 18 व 25 सितंबर और 2, 9 व 16 अक्तूबर को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14055 डिब्रूगढ़–दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल रात 11:25 के बदले रात 1:45 में खुलेगी.
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
29 अगस्त, 5, 12, 19 व 26 सितंबर और 3, 10 व 17 अक्तूबर को सियालदह से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13119 सियालदह–दिल्ली एक्सप्रेस जमालपुर-किऊल–मोकामा के बदले जमालपुर–मुंगेर ब्रिज–बरौनी–मोकामा होकर चलेगी n 30 अगस्त, 6, 13, 20 व 27 सितंबर और 4, 11 व 18 अक्तूबर को भागलपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12355 अपने निर्धारित मार्ग जमालपुर–किऊल–मोकामा के बदले जमालपुर–मुंगेर ब्रिज–बरौनी–मोकामा होकर चलेगी.

Next Article

Exit mobile version