सुशील मोदी ने की सरकार की नीतियों की तारीफ, लालू पर निशाना

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को तीन अलग-अलग ट्वीट में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की तारीफ की है. वहीं लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वैश्विक और घरेलू कारणों से भले ही भारत की विकास दर में कमी आयी, लेकिन बिहार अपनी औसत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 11, 2019 4:02 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को तीन अलग-अलग ट्वीट में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की तारीफ की है. वहीं लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वैश्विक और घरेलू कारणों से भले ही भारत की विकास दर में कमी आयी, लेकिन बिहार अपनी औसत विकास दर 10 फीसदी से ज्यादा बनाये रखने में सफल रहा.

वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि बाढ़-सूखा पीड़ित किसानों की हर संभव मदद की जा रही है. उन्हें पीएम किसान सम्मान योजना सहित कई कार्यक्रमों के लाभ भी मिल रहे हैं. हर गांव में बिजली पहुंच गयी है.

स्मार्ट सिटी योजना धरातल पर उतर रही है. अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद जब रिजर्वेशन के मुद्दे पर गरीबों को झांसा देकर पार्टी को सत्ता में लाने में कामयाब हो गये थे, तब उन्होंने बड़े अहंकार के साथ एलान किया था कि अब वे पूरे देश में घूम कर भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करेंगे.

Next Article

Exit mobile version