एक दर्जन से अधिक एसडीपीओ और डीएसपी को शोकॉज की तैयारी, जानें क्‍या है मामला

पटना : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसडीपीओ – डीएसपी को दंडित करने की कार्रवाई की कड़ी में एक दर्जन से अधिक एसडीपीओ और डीएसपी को शोकॉज जारी करने की तैयारी कर ली गयी है. डीजीपी की अनुशंसा पर गृह विभाग कभी भरी विभागीय कार्यवाही शुरू करने से पहले की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2019 8:25 AM
पटना : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसडीपीओ – डीएसपी को दंडित करने की कार्रवाई की कड़ी में एक दर्जन से अधिक एसडीपीओ और डीएसपी को शोकॉज जारी करने की तैयारी कर ली गयी है. डीजीपी की अनुशंसा पर गृह विभाग कभी भरी विभागीय कार्यवाही शुरू करने से पहले की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. कटिहार, मढौरा, सरैया के एसडीपीओ काे शोकॉज जारी किया जा चुका है.
दो अगस्त को चार अधिकारियों को शोकॉज जारी किया था. कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जोनल आइजी से अपना काम ठीक से न करने वाले पांच-पांच एसडीपीओ- डीएसपी के नाम मांगे थे.
विभागीय कार्रवाई के लिए की संस्तुति : पुलिस मुख्यालय ने जोनल आइजी द्वारा चिह्नित करीब बीस डीएसपी-एसडीपीओ पर विभागीय कार्रवाई के लिये संस्तुति की थी.

Next Article

Exit mobile version