राज्यसभा में भी जेडीयू ने किया तीन तलाक बिल का बहिष्कार, सदस्यों ने किया वाक आउट, …देखें वीडियो

नयी दिल्ली : राज्यसभा में कानून मंत्री द्वारा पेश किये गये तीन तलाक बिल का जेडीयू ने विरोध किया है. जेडीयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने राज्यसभा में ट्रिपल तलाक का विरोध करते हुए कहा कि इस बिल के बजाय देश भर में बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है. साथ ही कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 30, 2019 1:58 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा में कानून मंत्री द्वारा पेश किये गये तीन तलाक बिल का जेडीयू ने विरोध किया है. जेडीयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने राज्यसभा में ट्रिपल तलाक का विरोध करते हुए कहा कि इस बिल के बजाय देश भर में बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है. साथ ही कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का बहिष्कार करती है. इसके बाद एक बार फिर जेडीयू के सदस्य सदन से वाकआउट कर गये. मालूम हो कि इससे पहले लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किये जाने पर भी जेडीयू सदस्यों ने सरकार के पक्ष में वोटिंग करने की जगह वाकआउट कर गयी थी.

राज्यसभा में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम तीन तलाक बिल के मौजूदा कानून का विरोध करते हैं. इसलिए हम सदन से वाकआउट करते हैं. इसके बाद जेडीयू के सभी सदस्य सदन से बाहर निकल गये. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल के साथ नहीं है. हर पार्टी की एक विचारधारा है और उसके पालन के लिए वह स्वतंत्र है. मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पर चर्चा के दौरान जेडीयू सदस्य राजीव रंजन सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी का मानना है कि इस बिल से समाज को नुकसान होगा.

Next Article

Exit mobile version