सांसद रमा देवी पर टिप्पणी मामले में बिहार महिला आयोग सांसद आजम खान को भेजेगा नोटिस

पटना : लोकसभा में कार्यवाही के दौरान बिहार की सांसद रमा देवी पर की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर राज्य महिला आयोग सांसद आजम खान को नोटिस भेजेगा.आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि सांसद आजम खान के द्वारा सांसद रमा देवी के ऊपर द्विअर्थी भद्दी टिप्पणी की गयी. यह एक महिला के सम्मान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 27, 2019 8:52 AM

पटना : लोकसभा में कार्यवाही के दौरान बिहार की सांसद रमा देवी पर की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर राज्य महिला आयोग सांसद आजम खान को नोटिस भेजेगा.आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि सांसद आजम खान के द्वारा सांसद रमा देवी के ऊपर द्विअर्थी भद्दी टिप्पणी की गयी. यह एक महिला के सम्मान और स्वाभिमान को काफी आहत करता है. इसके लिए बिहार राज्य महिला आयोग ने सांसद आजम खान को नोटिस भेजने का निर्णय किया है. साथ ही किसी जिम्मेदार पद पर रहते हुए किसी महिला के विषय में ऐसी भावना रखनेवाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करती है.

बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान के सांसद रमा देवी के बयान पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि संसद का एक सदस्य, जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता, वह संसद में रहने के योग्य नहीं है.

Next Article

Exit mobile version