पटना : अगले साल श्रावणी मेले के पहले बन जायेगा पूरा पथ : नंदकिशोर यादव

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि कांवरिया पथ में गार्डवाल का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्माण अगले साल श्रावणी मेला लगने के पहले पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरा कांवरिया पथ जो सुलतानगंज से असरगंज-तारापुर-जिलेबिया-कटोरिया-दुम्मा होते हुए झारखंड में प्रवेश करता है. इसमें गार्डवाल और कांवरियों को तत्काल आराम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 8:09 AM
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि कांवरिया पथ में गार्डवाल का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्माण अगले साल श्रावणी मेला लगने के पहले पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पूरा कांवरिया पथ जो सुलतानगंज से असरगंज-तारापुर-जिलेबिया-कटोरिया-दुम्मा होते हुए झारखंड में प्रवेश करता है. इसमें गार्डवाल और कांवरियों को तत्काल आराम के लिए बैठने के प्लेटफाॅर्म के निर्माण का निर्णय लिया गया है. मंत्री ने कहा कि इस वर्ष के श्रावणी मेले में कांवरिया पथ पर तीन इंच बालू डालने का प्रावधान किया गया है. इसे पूरे महीने मेंटेन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को चलने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए बालू को चालकर बिछाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version