पटना : मगध महिला कॉलेज में तीसरी कटऑफ लिस्ट हुई जारी

पटना : मगध महिला कॉलेज के ग्रेजुएशन 2019-22 के लिए तीसरा कटऑफ शनिवार को जारी कर दिया गया है. सामान्य के लिए कटऑफ मार्क 52 से 50, इबीसी के लिए 44 से 40, बीसी के लिए 49 से 45, एससी के लिए 35 से 31, बीसीडब्लू के लिए 51 से 49, और एसटी के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2019 10:10 AM
पटना : मगध महिला कॉलेज के ग्रेजुएशन 2019-22 के लिए तीसरा कटऑफ शनिवार को जारी कर दिया गया है. सामान्य के लिए कटऑफ मार्क 52 से 50, इबीसी के लिए 44 से 40, बीसी के लिए 49 से 45, एससी के लिए 35 से 31, बीसीडब्लू के लिए 51 से 49, और एसटी के लिए 41 से 37 कटऑफ तय किया गया है. वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए सभी अभ्यर्थी यहां एडमिशन के लिए योग्य होंगे. आज और कल यानी 14 और 15 जुलाई कॉन्सिलिंग का आयोजन किया गया है.
इसमें एप्लिकेशन फार्म का रिसिप्ट, रिजल्ट का रिसिप्ट, ऑरिजनल मार्क शीट के साथ दो फोटो कॉपी, एसएलसी और सीएलसी, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, और उसकी एक फोटो कॉपी, आरिजनल एनसीसी सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ एटीएम कार्ड लेकर उपस्थित हों. एटीएम कार्ड से ही एडमिशन फीस का भूगतान लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version