पटना : पांच माह बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फिर शुरू, कैसे करें आवेदन

पटना : 5 माह बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन फिर से शुरू हो गया है. उज्ज्वला के लाभार्थियाें को एलपीजी के कनेक्शन के लिए अपने नजदीकी वितरक से संपर्क कर सकते हैं. ज्ञात हो कि लाेकसभा चुनाव के घोषणा के बाद आचार संहित का हवाला देकर कनेक्शन देना बंद कर दिया गया. इसके तहत बिहार में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2019 5:20 AM
पटना : 5 माह बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन फिर से शुरू हो गया है. उज्ज्वला के लाभार्थियाें को एलपीजी के कनेक्शन के लिए अपने नजदीकी वितरक से संपर्क कर सकते हैं. ज्ञात हो कि लाेकसभा चुनाव के घोषणा के बाद आचार संहित का हवाला देकर कनेक्शन देना बंद कर दिया गया. इसके तहत बिहार में अब तक 78.84 लाख परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल 32.94 लाख, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 25.07 लाख तथा भारत पेट्रोलियम ने 20.83 लाख परिवार को कनेक्शन दे चुका है. उल्लेखनीय है कि योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है.
कैसे करें आवेदन
गैस कनेक्शन के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको केवासी फार्म भरकर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा.
आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्तावेज, नाम, पता, जनधन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है.
आवेदन करते समय यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलिंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का.
दस्तावेज : पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल कार्ड राशन कार्ड, फोटो आइडी (आधार कार्ड, वोटर आइडी),पासपोर्ट साइज की फोटो, राशन कार्ड की कॉपी, बैंक स्टेटमेंट आदि.

Next Article

Exit mobile version