जदयू सांसद ने उठाई बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग

नयी दिल्ली : जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए कहा कि यह राज्य देश का दिल है और इसको स्वस्थ बनाये बिना देश की सेहत ठीक नहीं हो सकती. जदयू सदस्य ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 8:42 PM

नयी दिल्ली : जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए कहा कि यह राज्य देश का दिल है और इसको स्वस्थ बनाये बिना देश की सेहत ठीक नहीं हो सकती. जदयू सदस्य ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल के एक सदस्य ने ओडिशा के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. हमारा कहना है कि बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बिहार देश का दिल है और इस दिल को स्वस्थ बनाए बिना देश की सेहत ठीक नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि बजट में हर घर पानी और बिजली पहुंचाने की बात करके केंद्र सरकार ने बिहार की नीतीश सरकार की सफलता पर मुहर लगा दी है क्योंकि ये दोनों काम राज्य में पहले से चल रहा है.