पटना को झमाझम बारिश के लिए जुलाई का करना होगा इंतजार, 12 घंटे में तीन बार बदली हवा की चाल

पटना : मौसम की कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है. शहर में सुबह पछुआ, दोपहर बाद ं दक्षिण-पश्चिमी और शाम को पुरवा हवा चली. लिहाजा बारिश की संभावना लगातार टलती जा रही है. आइएमडी पटना के मुताबिक अगले पांच दिन हीट वेव से मुक्ति मिलना मुश्किल है. यह बात और है कि इन दिनों गर्मी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2019 5:59 AM
पटना : मौसम की कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है. शहर में सुबह पछुआ, दोपहर बाद ं दक्षिण-पश्चिमी और शाम को पुरवा हवा चली. लिहाजा बारिश की संभावना लगातार टलती जा रही है. आइएमडी पटना के मुताबिक अगले पांच दिन हीट वेव से मुक्ति मिलना मुश्किल है. यह बात और है कि इन दिनों गर्मी के चलते दोपहर बाद थंडरस्टोर्म की यदा-कदा नौबत आ सकती है.
बादल भी लगातार छाये रह सकते हैं.हालांकि झमाझम बारिश के लिए अभी जुलाई के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना होगा. जहां तक तापमान का सवाल है,पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 32़ 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तरह हवा में नमी की मात्रा 50 फीसदी तक रही. बुधवार को दिन में कई बार बादल आये. बारिश नहीं हुई. कई बार धूप भी चमकदार निकली.
उत्तरी बिहार के ऊपर से गुजर रही टर्फ लाइन
उत्तरी बिहार में औसत से अच्छी बारिश हो रही है. वहां बारिश के लिहाज से लगातार ठीक-ठाक स्थिति बनी रहेगी. फिलहाल उत्तरी बिहार के अलावा शेष बिहार में बह रही हवा लगातार बदल रही है. इसके चलते स्थितियां अनियमित बनी हुई हैं.
आइएमडी पटना के मुताबिक बुधवार को दोपहर में पछुआ की बजाया अचानक साउथ-वेस्ट विंड बही. इससे अरब सागर से कुछ नमी मिली. इसके चलते साउथ-वेस्ट बिहार में कुछ बारिश हुई. शाम को पुरवा हवा बहना शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version