बिहार बोर्ड का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी, इंटर परीक्षा तीन फरवरी व मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से

पटना : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक वार्षिक परीक्षा अगले साल तीन से 13 फरवरी तक और मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी. बिहार बोर्ड ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में होनेवाली विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसे बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2019 7:09 AM

पटना : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक वार्षिक परीक्षा अगले साल तीन से 13 फरवरी तक और मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी. बिहार बोर्ड ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में होनेवाली विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसे बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. इस तरह बिहार बोर्ड किसी भी राज्य का पहला ऐसा बोर्ड बन गया है

जिसने अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जून माह में जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा-2020 के लिए आॅनलाइन आवेदन करने और शुल्क जमा करने की तिथि 29 जून से आठ जुलाई, 2019 तक निर्धारित की गयी है. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा अगले साल 10 से 21 जनवरी तक होगी. मैट्रिक परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि एक से 10 जुलाई, 2019 तक निर्धारित है. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा अगले साल 20 से 22 जनवरी तक होगी.

इंटर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगस्त में, तो मैट्रिक का जून में

वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की तिथि एक से 16 अगस्त 2019 के बीच निर्धारित है. वहीं, वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की तिथि इस साल 20 से 30 जून तक है.

डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा : डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 24 अप्रैल से तीन मई, 2020 तक तय की गयी है. ये दोनों परीक्षाएं 26 से 30 मई, 2020 तक होंगी.

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी और अंग्रेजी ) परीक्षा : इस परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि नौ से 18 सितंबर तय की गयी है. इस परीक्षा का आयोजन पांच दिसंबर, 2019 को होगा.

सिमुलतला स्कूल प्रवेश परीक्षा : सिमुलतला आवासीय स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन इस साल 25 जुलाई से तीन अगस्त के बीच जमा किये जायेंगे. इसकी प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा इसी साल 17 अक्तूबर और मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version