चुनाव हारे हैं जंग नहीं, चलेंगे-गिरेंगे फिर उठेंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे : कन्हैया कुमार

पटना : बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा है कि वह ‘चुनाव हारे हैं, जंग नहीं’. साथ ही फिर से दोबारा उठने, लड़ने और जीतने की अपनी इच्छाशक्ति जाहिर की है. कन्हैया ने ट्वीट कर कहा है कि वह ”चुनाव हारे हैं जंग नहीं, हारे हैं झुके नहीं, जिंदगी के लिए, सबकी खुशी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 9:15 AM

पटना : बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा है कि वह ‘चुनाव हारे हैं, जंग नहीं’. साथ ही फिर से दोबारा उठने, लड़ने और जीतने की अपनी इच्छाशक्ति जाहिर की है. कन्हैया ने ट्वीट कर कहा है कि वह ”चुनाव हारे हैं जंग नहीं, हारे हैं झुके नहीं, जिंदगी के लिए, सबकी खुशी के लिए, चलेंगे-गिरेंगे फिर उठेंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे.”

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार को बेगूसराय सीट पर चार से ज्यादा मतों से पराजित किया है. लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह को कुल 687577 मत मिले. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार को कुल 267917 मत मिले. आरजेडी नेता और महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन को महज 1.97 लाख वोट मिले और वह तीसरे पायदान पर रहे. बेगूसराय में 20,408 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.

Next Article

Exit mobile version