तेजस्वी के मतदान नहीं करने पर JDU ने निशाना साधा, कहा- क्या खुद नहीं चाहते कि लालूजी जेल से निकले?

पटना : आरजेडी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव द्वारा मतदान नहीं किये जाने को लेकर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि आपने मतदान क्यों नहीं किया? मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संविधान बचाने के लिए मुहिम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2019 10:37 AM

पटना : आरजेडी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव द्वारा मतदान नहीं किये जाने को लेकर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि आपने मतदान क्यों नहीं किया? मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संविधान बचाने के लिए मुहिम छेड़ रखी थी. लालू प्रसाद यादव को झूठे आरोप में जेल भेजने का आरोप मोदी सरकार पर लगाते हुए जनता से मतदान की अपील भी की थी. जेडीयू ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या वे खुद लालूजी को जेल से नहीं निकालना चाहते हैं?

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि’पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने के लिए वोट मांगते घूमे. परंतु, खुद नहीं वोट दिये! क्या अब ये खुद नहीं चाहते कि लालूजी जेल से निकले? आखिर लालूजी निकलते तो पार्टी वे चलाने लगेंगे, फिर बबुआ को पूछेगा कौन? अब तो बबुआ को हकीकत बताना चाहिए.’

इससे पहले, जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ट्वीट कर कहा था कि ‘संविधान बचाने का नारा लगानेवाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी खुद मतदान करने का संविधान प्रदत अधिकार का उपयोग नहीं किया. तेजस्वी जी संविधान सुरक्षित है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपसे ना होगा.’

Next Article

Exit mobile version