इपीएफ खाते में नाम गलत, तो ऑनलाइन करें सुधार

पटना : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के सदस्य हैं और इपीएफ खाते में आपका नाम गलत है, तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इपीएफओ ने इसके लिए सरल व्यवस्था की है. इपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय (पटना) के सहायक आयुक्त रजनीकांत सिन्हा के अनुसार इपीएफ खाता में जानकारी में गलती होने पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2019 2:21 AM

पटना : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के सदस्य हैं और इपीएफ खाते में आपका नाम गलत है, तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इपीएफओ ने इसके लिए सरल व्यवस्था की है. इपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय (पटना) के सहायक आयुक्त रजनीकांत सिन्हा के अनुसार इपीएफ खाता में जानकारी में गलती होने पर सदस्यों को पीएफ राशि निकालते समय परेशानी होती है.

खासकर पुराने सदस्य जब सेवानिवृत्त होने के बाद पीएफ निकालने जाते हैं तो नाम के गलती के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. खाता में उनका नाम कुछ है और अाधार कार्ड में नाम कुछ होता है. सिन्हा ने बताया कि इसी परेशानी को ध्यान में रखकर इपीएफओ ने गलतियों को सुधारने की सुविधा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया है. इपीएफओ की इस नयी सुविधा के माध्यम से कर्मचारी अपने इपीएफ खाते की जानकारी में सुधार कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version