पटना : सातवें चरण की आठ सीटों पर 20 महिला उम्मीदवार, पिछली बार 14 ने लड़ा था चुनाव
पटना : राज्य में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 20 उम्मीदवार महिला हैं. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद क्षेत्र में कुल 20 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं बक्सर और आरा लोकसभा क्षेत्र से एक भी […]
पटना : राज्य में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 20 उम्मीदवार महिला हैं. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद क्षेत्र में कुल 20 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं बक्सर और आरा लोकसभा क्षेत्र से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं.
नालंदा व पटना साहिब : इस बार के लोकसभा चुनाव में नालंदा में कुल 35 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से तीन महिलाएं हैं. इनमें रेखा कुमारी, ऊषा देवी व नीता देवी हैं. वहीं, पटना साहिब में कुल 18 उम्मीदवार हैं. इनमें से तीन महिलाएं हैं. इसमें अनामिका कुमारी, रीता देवी व रानी देवी शामिल हैं.
पाटलिपुत्रा और सासाराम : पाटलिपुत्र लोस क्षेत्र में चार महिलाओं सहित कुल 25 उम्मीदवार हैं. महिला उम्मीदवारों में राजद से मीसा भारती, ललिता राय, बिंदू देवी व इंदु देवी मिश्रा शामिल हैं. वहीं, सासाराम लोकसभा क्षेत्र में तीन महिलाओं सहित कुल 13 उम्मीदवार हैं. महिला उम्मीदवारों में कांग्रेस की मीरा कुमार, निर्मला देवी व विद्या ज्योति शामिल हैं.
काराकाट व जहानाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पांच महिला उम्मीदवार हैं. इनमें ऊषा शरण, ज्योति रश्मि, ममता पांडेय, नीलम कुमारी व पूनम देवी हैं. वहीं, जहानाबाद में दो महिला उम्मीदवार हैं. इनमें भाकपा माले से कुंती देवी और मीरा कुमार यादव शामिल हैं.
