पटना : …जब जदयू के गुलाम रसूल ने कहा, ‘सरकार बनानी है तो नीतीश को बनाएं पीएम’

पटना : जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने गुरुवार को कहा है कि एनडीए को सरकार बनानी है, तो नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार बनाना होगा. उन्होंने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम पर वोट मिल रहा है. एनडीए को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 7:50 AM
पटना : जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने गुरुवार को कहा है कि एनडीए को सरकार बनानी है, तो नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार बनाना होगा. उन्होंने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम पर वोट मिल रहा है.
एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि किसी को भी अपने नेता के बारे में विचार व्यक्त करने का अधिकार है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हैं, लेकिन एनडीए और इसके घटक दल जदयू के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही हैं.
उनके नेतृत्व में पांच साल के दौरान देश और राज्य का विकास हुआ है. वहीं, जदयू के राजनीतिक सलाहकार सह पूर्व प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ने से एनडीए को अधिक सफलता मिलती. नीतीश कुमार के विकास कार्यों और उदार नीतियों के बल पर बिहार में एनडीए को जबरदस्त चुनावी लाभ हो रहा है. इसे और व्यापक बनाने की जरूरत है.