लोस चुनाव : चार-पांच गुना बढ़ गया हेलीकॉप्टर का किराया

अनुपम कुमार सिंगल इंजन 4.5 व डबल इंजन 6 लाख प्रति घंटा, भाजपा 6, राजद 2 व जदयू – कांग्रेस के पास 1-1 हेलीकॉप्टर पटना : चुनाव को लेकर हेलीकॉप्टर का किराया बढ़ कर चार-पांच गुना हो गया है. सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर चुनाव की घोषणा होने से पहले 80-85 हजार प्रति घंटे की दर से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 5, 2019 7:32 AM

अनुपम कुमार

सिंगल इंजन 4.5 व डबल इंजन 6 लाख प्रति घंटा, भाजपा 6, राजद 2 व जदयू – कांग्रेस के पास 1-1 हेलीकॉप्टर

पटना : चुनाव को लेकर हेलीकॉप्टर का किराया बढ़ कर चार-पांच गुना हो गया है. सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर चुनाव की घोषणा होने से पहले 80-85 हजार प्रति घंटे की दर से उपलब्ध था, जो अब 4.5 लाख प्रति घंटे मिल रहा है. डबल इंजन हेलीकॉप्टर 1.7 से 1.8 लाख प्रति घंटे किराया पर उपलब्ध था जो कि बढ़ कर 6 लाख प्रति घंटा हो गया है. इन दिनों बिहार में चुनाव प्रचार के लिए 11 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हो रहा है.

सबसे अधिक छह हेलीकॉप्टर भाजपा इस्तेमाल कर रही है, जबकि राजद के पास दो और जदयू व कांग्रेस के पास एक-एक हेलीकॉप्टर हैं. पटना एयरपोर्ट पर खड़ा एक हेलीकॉप्टर ऐसा भी है, जो कि दल विशेष के द्वारा भाड़े पर नहीं लिया गया है बल्कि स्वतंत्र रूप से हर दल के लिए उपलब्ध है. छोटे दलों के नेता और निर्दलीय प्रत्याशी जिनके पास अपना हेलीकॉप्टर नहीं है, इसका इस्तेमाल चुनावी सभाओं में जाने के लिए करते हैं.

प्रतिदिन 18 से 25 लाख का खर्च

हेलीकॉप्टर किराया पर लेने पर इस्तेमाल करें या न करें, तीन घंटे का किराया प्रति दिन देना पड़ता है. साथ ही पायलट, को-पायलट और इंजीनियर के रहने का खर्च और प्रति दिन 10 हजार रुपये ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज देना पड़ता है. सिंगल इंजन में प्रति घंटे 100 लीटर एटीएफ और डबल इंजन में 150 लीटर एटीएफ की खपत होती है, जिसका खर्च 50 से 75 हजार के बीच आता है. साथ ही, सभी खर्च पर 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ता है. ऐसे में सिंगल इंजन के लिए 18 से 20 व डबल इंजन हेलीकॉप्टर को 22 से 25 लाख देना पड़ता है.

एक नजर

दल मॉडल इंजन सीट* संख्या**

भाजपा पवन हंस डबल 8+2 1

भाजपा बेल 407 सिंगल 4+2 2

भाजपा इक्वेरियल बी 3 सिंगल 4+2 1

भाजपा रॉबिनसन 466 सिंगल 3+1 1

राजद बेल 407 सिंगल 4+2 2

जदयू अगोस्टा डबल 8+2 1

कांग्रेस रॉबिनसन 466 सिंगल 3+1 1

निर्दलीय व छोटे दल रॉबिनसन 466 सिंगल 3+1 1

Next Article

Exit mobile version