मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में कई मंत्री भी शामिल : तेजस्वी, कहा- सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों द्वारा 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या किये जाने का हलफनामा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 12:28 PM

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों द्वारा 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या किये जाने का हलफनामा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से सरकार को बरखास्त करने की मांग की है.

मालूम हो कि सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11 लड़कियों के नाम सामने आये हैं, जिनकी ब्रजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी. सीबीआई ने कहा है कि, ‘गुड्डू पटेल नाम के एक आरोपित से पूछताछ के दौरान खुलासे वाले तथ्यों के आधार पर, आरोपित की निशानदेही पर श्मशान घाट में एक खास स्थान की खुदाई की गयी और मौके से हड्डियों की एक पोटली बरामद हुई है.’

इधर, मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में सरकार की संलिप्तता पाये जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें, तभी बिहार की माताएं और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी. साथ ही कहा हैकि मैं आपको गारंटी देता हूं कि नीतीश कुमार जी के कई मंत्री और करीबी सहयोगी हैं, जो इस मामले में शामिल हैं.