तेजस्वी लोकतंत्र पर प्रवचन देने से पहले अपनी पार्टी RJD में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करें : मंगल पांडे

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राजद नेता को लोकतंत्र की बात करने से पहले अपनी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करना चाहिए.मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव या आपकी प्राइवेट लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 6:40 PM

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राजद नेता को लोकतंत्र की बात करने से पहले अपनी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करना चाहिए.मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव या आपकी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी को अगर लोकतंत्र की रत्ती भर चिंता है तो ‘‘सबसे पहले अपनी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल कीजिए. अपनी पार्टी में नेतृत्व का चुनाव करवाइये तब देखियेगा कि लोकसभा और विधानसभा की बात तो दूर, आप अपनी पार्टी का आंतरिक चुनाव भी नहीं जीत पायेंगे.’

भाजपा के झारखंड मामलों के प्रभारीमंगल पांडे ने कहा कि अपनी पाठ्य पुस्तक तक पढ़ने में अनुत्तीर्ण रहने वाले, अचानक ही संविधान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रवचन देने लगे हैं. तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए मंगल पांडे ने कहा ‘‘ट्विटर बबुआ, आप अपने मम्मी-पापा के विध्वंसक काल को भूल गये, लेकिन बिहार नहीं भूला. नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने तो बिहार के विकास में जान ला दी. इसी जोड़ी के कारण आज सूबे की विकास दर दोहरे अंक में है और बिहार राम राज्य की ओर अग्रसर है.’

ये भी पढ़ें… मुंगेर लोकसभा सीट : कभी मधुर रहे रिश्ते आज तल्ख हो कर चुनाव में दे रहे एक दूसरे को टक्कर

Next Article

Exit mobile version