पटना-गया रोड की खराब स्थिति पर जवाब तलब, केंद्र और राज्य सरकारों को 13 मई तक देना है जवाब

पटना : पटना से गया तक की मुख्य सड़क की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पटना हाइकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से 13 मई तक जवाब तलब किया है. न्यायाधीश ज्योति शरण व न्यायाधीश अंजनी शरण की खंडपीठ ने इस संबंध में दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 7:13 AM

पटना : पटना से गया तक की मुख्य सड़क की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पटना हाइकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से 13 मई तक जवाब तलब किया है.

न्यायाधीश ज्योति शरण व न्यायाधीश अंजनी शरण की खंडपीठ ने इस संबंध में दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट को बताया गया कि पटना से गया की दूरी सिर्फ 100 किलोमीटर है, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति के कारण यह दूरी को तय करने में छह से आठ घंटे तक का समय लग जाता है. हाइकोर्ट को बताया गया कि पटना राज्य की राजधानी है और गया अंतरराष्ट्रीय धार्मिक और पर्यटन केंद्र है. इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति दयनीय और खस्ताहाल है.

Next Article

Exit mobile version