एनडीए प्रत्याशी रूडी सारण से और पारस हाजीपुर से आज करेंगे नामांकन

पटना : सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी व हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सोमवार को एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना दाखिल करेंगे. पारस के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे. वहीं, एनडीए ने हाजीपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 15, 2019 9:39 AM

पटना : सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी व हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सोमवार को एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना दाखिल करेंगे. पारस के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे.

वहीं, एनडीए ने हाजीपुर मुख्यालय स्थित संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में चुनाव सभा का भी आयोजन किया है. इस सभा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, चिराग पासवान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह एनडीए के कई मंत्री और नेता पशुपति कुमार पारस के लिए वोट मांगेंगे.

वहीं, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रंजन यादव ने बताया कि रूडी की नामांकन सभा शहर के नगर निगम मैदान में की जायेगी. इस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, जयकुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान समेत राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई नेता संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version