पटना : ओमप्रकाश यादव ने सबसे अधिक खर्च किया था, पिछली बार उम्मीदवारों का वाहनों पर अधिकतम खर्च

पटना : पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने अपना अधिकतम खर्च वाहनों के इस्तेमाल पर किया. इसका खुलासा राज्य में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव जीतने वाले सभी 40 नेताओं के एफिडेविट से हुआ है. इसमें दिये गये आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकतर नेताओं ने प्रचार सहित चुनाव में अन्य कार्यों के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 15, 2019 8:21 AM
पटना : पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने अपना अधिकतम खर्च वाहनों के इस्तेमाल पर किया. इसका खुलासा राज्य में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव जीतने वाले सभी 40 नेताओं के एफिडेविट से हुआ है.
इसमें दिये गये आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकतर नेताओं ने प्रचार सहित चुनाव में अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर खर्च किया है. वहीं कुछ चुनिंदा लोगों ने ही चुनावी सभाओं, चुनावी जुलूस (रैलियों) और बैनर-पोस्टर पर अधिक खर्च किया. इस चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपये थी.
एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि वर्ष 2014 के चुनाव में सीवान से जीतने वाले भाजपा के ओमप्रकाश यादव ने सबसे अधिक खर्च किया.
उन्होंने कुल 61 लाख 77 हजार 237 रुपये खर्च कर चुनाव जीता. अपने पूरे खर्च में से उन्होंने 41 लाख 39 हजार 848 रुपये वाहनों पर खर्च किये गये. वहीं रिपोर्ट से पता चलता है कि सीतामढ़ी से रालोसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले राम कुमार शर्मा ने कुल 13 लाख 58 हजार 758 रुपये खर्च किया. इसमें से वाहनों पर 11 लाख 668 रुपये वाहनों पर खर्च किये गये थे.
चुनाव सभाओं और रैलियों पर अधिकतर खर्च करने वाले उम्मीदवार
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों ने ही चुनावी सभाओं पर अधिकतर खर्च किया. इनमें बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार भोला सिंह ने चुनाव में कुल 30 लाख 94 हजार 184 रुपये खर्च किया था. इसमें से उन्होंने चुनाव सभाओं और रैलियों के आयोजन में 15 लाख 24 हजार 689 रुपये खर्च किये. वहीं हाजीपुर से लाेजपा के रामविलास पासवान ने 53 लाख 20 हजार 653 रुपये खर्च किये.
इसमें से उन्होंने 24 लाख 9 हजार 831 रुपये चुनाव सभाओं और रैलियों पर खर्च किये. झंझारपुर से भाजपा के वीरेंद्र कुमार चौधरी ने 46 लाख 11 हजार 608 रुपये खर्च किये. इसमें से 15 लाख 72 हजार 500 रुपये चुनाव प्रचार सामग्रियों में खर्च किये.
पूर्णिया से जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा का कुल 34 लाख 87 हजार 60 रुपये खर्च हुआ. इसमें से 12 लाख 23 हजार 638 रुपये चुनाव प्रचार और इससे संबंधित सामग्री पर खर्च हुए. सारण से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने इस चुनाव में कुल 37 लाख 33 हजार 967 रुपये खर्च किये. इसमें से चुनावी सभाओं और रैलियों पर 36 लाख 19 हजार 719 रुपये खर्च किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version