लालू ने अपने अनोखे अंदाज में PM मोदी पर कसा तंज, देखें…VIDEO

पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूर है, लेकिन ट्विटर के माध्यम से वे लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करातेदेखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी पर अपनेअनोखे अंदाज में निशाना साधते दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 10:26 PM

पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूर है, लेकिन ट्विटर के माध्यम से वे लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करातेदेखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी पर अपनेअनोखे अंदाज में निशाना साधते दिख रहे है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने डबस्मैश डॉट कॉम एप्लीकेशन के माध्यम से पीएम मोदी के पुराने भाषणों को एक साथ जोड़ते हुए एक मजेदार वीडियो बनाया है और इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. लालू प्रसाद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि मुफ्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला. इस वीडियो में राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी के बयानों के साथ लिप्सिंग की हैं, जहां पीएम मोदी जनता से संवाद करते हुए कह रहे हैं कि अच्छे दिन आयेंगे.

गौर हो कि 1977 के बाद ऐसा पहली बारहैजब लालू प्रसाद यादव किसी भी चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं. इससेपहले 2014 के लोकसभा चुनाव और 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए लालू प्रसाद ने प्रचार किया था, हालांकि, उस वक्त भी वह जेल से जमानत पर बाहर आये थे. लेकिन इस बार जमानत नहीं मिली.

ये भी पढ़ें… लालू की आत्मकथा ‘‘गोपालगंज से रायसीना-मेरी राजनीतिक यात्रा’ एक घटिया किताब : सुशील मोदी