पटना : पहले चरण की सभी सीटें एनडीए की : नित्यानंद राय

पटना : पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि सभी चारों सीटें एनडीए की हैं. मतदान पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर है, जो चुनाव के दौरान दिख रहा है. विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 5:57 AM
पटना : पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि सभी चारों सीटें एनडीए की हैं. मतदान पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर है, जो चुनाव के दौरान दिख रहा है. विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद हमें नतीजे दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ नजर आ रहे हैं.
महामिलावटी गठबंधन के पुर्जे-पुर्जे बिखर चुके हैं. महागठबंधन पार्टियों में अंदर तक हार का डर बैठ गया है और उसके नेता नर्वस हो गये हैं. उन्होंने पीएम की सभा का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के लिए समर्थन अब लहर का रूप ले चुका है. आने वाले समय में यह सुनामी में बदलने जा रहा है. 23 मई को नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे.