लालू ने जदयू पर कसा तंज, कहा- अब यह तीर कमल के फूल को चीरने के आ रहा काम
पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपर निशाना साधाहै.साथ ही उनकी पार्टी जदयू के चुनाव चिन्ह पर भी तंज कसा है. लालू प्रसाद के ट्विटर अकाउंट से किये गये एक ट्वीट में लिखा गया है, बिजली जाने के बाद […]
पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपर निशाना साधाहै.साथ ही उनकी पार्टी जदयू के चुनाव चिन्ह पर भी तंज कसा है. लालू प्रसाद के ट्विटर अकाउंट से किये गये एक ट्वीट में लिखा गया है, बिजली जाने के बाद तो लालटेन जलाना ही पड़ता है. जदयूका निशान तीर तो द्वापर में ही खत्म हो गया था. अब यह तीर कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है.
नीतीश बोलता है अब लालटेन की जरूरत नही है..लेकिन यह नहीं जानते बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है।
अब कोई नीतीश को समझाए उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था…अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है।
का समझे? कुछ बुझे?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2019
दरअसल, एनडीएके नेताओं द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियोंकाजिक्र करने के दौरान अक्सर तंज के अंदाज में कहाजातारहा है कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच गयी है और अब यहां लालटेन की जरूरत ही नहीं है. इन्हीं बयानों को ध्यान में रखकर लालूप्रसाद ने यह ट्वीट करते हुए जदयू-भाजपा के नेताओं पर पलटवार किया है.
