पटना : तेजस्वी अंतिम समय तक सहयोगी दलों की टांग खींचने में लगे रहे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि सीटों की घोषणा करते हुए तेजस्वी यादव अंतिम समय तक अपने सहयोगी दलों की टांग खींचने में लगे रहे. भ्रष्टबंधन के दो घटक दलों का तो नामोनिशान तक नहीं दिखा. इसमें सभी भ्रष्ट चरित्र वाले एक साथ आ तो गये, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 9:45 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि सीटों की घोषणा करते हुए तेजस्वी यादव अंतिम समय तक अपने सहयोगी दलों की टांग खींचने में लगे रहे. भ्रष्टबंधन के दो घटक दलों का तो नामोनिशान तक नहीं दिखा. इसमें सभी भ्रष्ट चरित्र वाले एक साथ आ तो गये, लेकिन टुकड़ों-टुकड़ों में. जनता इन सबों की हकीकत अच्छे से समझ रही है.
भ्रष्टबंधन देश बचाने के लिए नहीं, बल्कि अपने कुनबे को बचाने के लिए बना है. सिंह ने कहा है कि जो चेहरे नब्बे के दशक में जंगलराज का पर्याय रहे उन्हीं के परिवार को उम्मीदवार बनाकर तेजस्वी ने ‘जंगलराज रिटर्न्स’ का प्रयास किया है. सीवान और नवादा में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों का चेहरा हकीकत बयां कर रहा है. सीट बंटवारे में उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ रिश्तेदारों का भी बखूबी ख्याल रखा है. वैसे भी उनके सामाजिक न्याय के मॉडल में परिवार हमेशा सबसे ऊपर रहा है.