भाजपा की पुतुल देवी और अशोक अग्रवाल को चेतावनी, कहा- नामांकन वापस ले लें, नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

पटना : भाजपा ने बांका से पूर्व सांसद व इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं पुतुल देवी और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल से अपना-अपना नामांकन वापस लेने का अनुरोध किया है. भाजपा ने नामांकन वापस लेने की सलाह देते हुए कहा है कि नामांकन वापस नहीं लिये जाने पर पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:16 PM

पटना : भाजपा ने बांका से पूर्व सांसद व इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं पुतुल देवी और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल से अपना-अपना नामांकन वापस लेने का अनुरोध किया है. भाजपा ने नामांकन वापस लेने की सलाह देते हुए कहा है कि नामांकन वापस नहीं लिये जाने पर पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बांका से पूर्व सांसद व इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं पुतुल देवी और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को पत्र लिख कर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिए मिशन-2019 में भागीदार बनने और अपने-अपने नामांकन वापस लेने की सलाह दी है. देवेश कुमार ने कहा है कि यदि आप लोग अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

मालूम हो कि पुतुल देवी बांका की पूर्व सांसद रही हैं और वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. पुतुल देवी ने बांका की सीट जदयू को चले जाने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पुतुल देवी ने अपना नामांकन भी दाखिल किया है. वहीं, पार्टी के विधान पार्षद और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अशोक अग्रवाल ने कटिहार लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. पार्टी ने सलाह देते हुए कहा है कि कटिहार से आपकी उम्मीदवारी पार्टी के खिलाफ है.