राजद ने आयोग को सौंपी 40 स्टार प्रचारकों की सूची, राबड़ी, तेजप्रताप व तेजस्ची स्टार प्रचारक, मीसा भारती का नाम गायब

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर चुनाव प्रचार अभियान की मुहिम तेज हो गयी है. राजद की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने मुख्य निर्वाचन आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची सौंपी है. इनमें लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को जगह नहीं मिली है. साथ ही बक्सर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2019 6:58 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर चुनाव प्रचार अभियान की मुहिम तेज हो गयी है. राजद की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने मुख्य निर्वाचन आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची सौंपी है. इनमें लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को जगह नहीं मिली है. साथ ही बक्सर से सांसद रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह का नाम शामिल नहीं है.

मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी सूची में लालू प्रसाद के परिवार के तीन सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप शामिल हैं. इनके अलावा शिवानंद तिवारी, रधुवंश प्रसाद सिंह, मंगनीलाल मंडल, अब्दुल वारी सिद्दीकी, डॉ कांति सिंह, एमए फातमी, रामचंद्र पूर्वे, कमर आलम, जयप्रकाश नारायण यादव, मनोज कुमार झा, अवध बिहारी चौधरी, शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नाम शामिल हैं. पार्टी ने कारी सोहेब, असफाक करीम, सुरेंद्र प्रसाद यादव, समता देवी, भाई वीरेंद्र, मुनेश्वर चौधरी, आभा लता, रामबली चंद्रवंशी, अनीता देवी, ललित कुमार यादव, सुरेश पासवान, डॉ अब्दुल गफूर, राजेंद्र कुमार, आलोक कुमार मेहता, भोला यादव, अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, कुमार सर्वजीत, नारायण महतो, अरविंद सहनी, मौजे सदा, स्वीटी सीमा हेंब्रम, परवेज सलीम, अनिल कुमार साधु और जाहिद अंसारी को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है.

Next Article

Exit mobile version