पटना : बख्तियारपुर में दो ट्रकों की टक्कर की चपेट में आया टेंपो, पांच लोगों की मौत, 13 लोग घायल

पटना : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय गांव के पास सोमवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. इन ट्रकों की चपेट में एक टेंपो और एक मोटरसाइकिल आ गये. ट्रकों की चपेट में टेंपो और मोटरसाइकिल के आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, एक व्यक्ति की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 11:49 AM

पटना : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय गांव के पास सोमवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. इन ट्रकों की चपेट में एक टेंपो और एक मोटरसाइकिल आ गये. ट्रकों की चपेट में टेंपो और मोटरसाइकिल के आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी सराय गांव के पास सोमवार को ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो पर सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही गयी. वहीं, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि सारनाथ एक्सप्रेस से बख्तियारपुर स्टेशन उतरने के बाद हादसे के शिकार लोग बाढ़ एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट जा रहे थे. ऑटो में एनटीपीसी में काम करनेवाले ज्यादातर सवार मजदूर थे. अन्य सवारियों में औरंगाबाद के नवीनगर निवासी ऑटो से बाढ़ आ रहे थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.