एटीआर छोड़ जेट की सभी पांच जोड़ी फ्लाइटें 21 से 29 तक रहेंगी बंद

पटना : एटीआर छोड़ जेट एयरवेज की सभी पांच जोड़ी फ्लाइटें 21 से 29 मार्च तक बंद रहेंगी. इनमें दिल्ली व मुंबई जाने वाले फ्लाइटें शामिल हैं. इस बीच अपवादस्वरुप 22 व 26 को दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट (9W730) और दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट (9W731) संचालित होगी. इलाहाबाद जानेवाली छोटी एटीआर केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 6:36 AM
पटना : एटीआर छोड़ जेट एयरवेज की सभी पांच जोड़ी फ्लाइटें 21 से 29 मार्च तक बंद रहेंगी. इनमें दिल्ली व मुंबई जाने वाले फ्लाइटें शामिल हैं. इस बीच अपवादस्वरुप 22 व 26 को दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट (9W730) और दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट (9W731) संचालित होगी.
इलाहाबाद जानेवाली छोटी एटीआर केवल चलती रहेगी. प्लांड कैंसिलेशन होने की वजह से यात्रियों को इन फ्लाइटों के रद्द होने की सूचना पहले से ही दी जा रही है और दूसरे फ्लाइटों से भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके बावजूद जिन लोगों ने जेट में बुकिंग करवाई है, उनको आठ दिनों तक यात्रा समय में बदलाव के कारण असुविधा होना तय है.